दिल्ली में शराब की दुकानो की बदलेगी सूरत, रात 3 बजे तक खुलेंगे होटल, क्लब एव रेस्तरां

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने राजस्व को बढ़ाने और शराब माफिया (liquor mafia) पर नकेल कसने के लिए अपनी नई आबकारी नीति की घोषणा कर दी है। सरकार शराब की दुकानों की शक्ल भी अब बदल जाएगी। सरकार की नई आबकारी नीति कते तहत शराब की दुकानें खुली जगह वाली होंगी। जहाँ धक्का-मुक्की (scrimmage) नहीं होगी और लोग आसानी से शराब की खारीदारी कर सकेंगे। लोगों को किसी दुकान के बाहर या फुटपाथ पर भीड़ लगाने और काउंटर से खरीदारी करने की अनुमति नहीं होगी। लोगों को अब शराब के ठेकों में वॉक-इन की सुविधा मिलेगी। बीयर बनाने वाली छोटी फैक्ट्रियों को बढ़ावा देने और होटल, क्लब एव रेस्तरां के बार को देर रात तीन बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।