
मुंबई और चेन्नई (Mumbai and Chennai) के बाद अब दिल्ली और कोलकाता (Delhi and Kolkata) में भी पेट्रोल (petrol) की कीमत 100 रु. प्रति लीटर के पार पहुँच गई है। तेल विपणन (oil marketing) कंपनियों ने देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल की कीमत 39 पैसे और डीजल की 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राजधानी में पेट्रोल का कीमत 35 पैसे बढ़कर 100.21 रु. प्रति लीटर पर पहुँच गया। यह पहली बार है जब राष्ट्रीय राजधानी में अनब्रांडेड पेट्रोल 100 रु. प्रति लीटर से महँगा हुआ है। इसी प्रकार डीजल की कीमत 17 पैसे बढ़कर 89.53 रु. प्रति लीटर हो गई।
आपको बता दें कि दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रु. और डीजल 8.45 रु. महँगा हुआ था। जुलाई में पेट्रोल की कीमत 1.40 रुपये और डीजल की 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुकी है।