दिल्ली में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

डोमेस्टिक मार्केट में सरकारी ऑयल मार्केटिंगकंपनियों (Oil marketing companies) ने आज लगातार दूसरे पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दाम में ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi0 में आज फिर से पेट्रोल 35 पैसे और डीजल भी 35 पैसे महंगा हो गया है। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 4.23 रु. और डीजल की कीमत 3.75 रु. बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रु. और डीजल 4.42 रु. महंगा हुआ था। 4 मई से अब तक 32 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। इन दिनों में पेट्रोल 8.15 रु. महंगा हो गया है। वहीं डीजल 8.22 रु. महंगा हो गया है।