दिल्ली में कल से खुलेंगे जिम और बैंक्वेट हॉल

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना की रफ्तार में कमी आने के बाद जिंदगी वापस पटरी पर लौटने लगी है। इसको देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने अनलॉक 5.0 का ऐलान कर कर दिया है। दिल्ली में शादी के लिए बैंक्वेट हॉल (banquet hall) और जिम (gym) खोलने को लेकर डीडीएमए ने जानकारी दी है। डीडीएमए के आदेश के मुताबिक, दिल्ली में आगामी कल से 50 लोगों के साथ शादी के लिए बैंक्वेट हॉल और जिम खोलने की अनुमति दी गई है।

डीडीएमए ने दिल्ली में अनलॉक-5 का ऐलान कर दिया है। जिम और योग संस्थानों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी है। मैरिज हॉल, होटल और बैंक्वेट हॉल में अधिकतम 50 लोगों के साथ शादी समारोह आयोजित करने की छूट दी गई है। वहीं घर और कोर्ट में शादी समारोह के दौरान अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे।