गोवा जा रही राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के हजरत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) से गोवा के मडगांव जा रही राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) आज रत्नागिरी के पास करबुदे सुरंग में पटरी से उतर गई। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। जिस जगह पर ट्रेन पटरी पर उतरी, वह मुंबई से 325 किलोमीटर दूर है। इस हादसे के कारण कोंकण रेल मार्ग बाधित हो गया है, जिस पर रेल सेवा बहाल करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना आज सुबह करीब 4.30 बजे हुआ है। ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से मडगांव जा रही थी, तभी रास्ते में करबुदे सुरंग के अंदर राजधानी एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। इस कारण इस रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।