जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian District) में कल आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, जिसने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने कहा कि शोपियां के शिरमल इलाके के बागों में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में एक विशेष सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने कहा, ऑपरेशन के दौरान, आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई।