
देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में रेप के मामलों में कोई कमी आती नहीं दिख रही है। अब दिल्ली कैंट (Delhi Cantt) इलाके में दो सगी बहनों से बलात्कार का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आर्मी के दो सिपाहियों को गिरफ्तार किया है। यह दोनों बहने सागरपुर इलाके की रहने वाली बताई जा रही है और उन्होंने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उनके साथ इस घटना को सागरपुर के श्मशान घाट में अंजाम दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार देर रात का है। जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों आर्मी के सिपाहियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इनका नाम संदीप ढाका और नीरज (Sandeep Dhaka and Neeraj) बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।