
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। इस बीच कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variants) ने चिंता बढ़ा दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Health Minister Rajesh Tope) ने कहा है कि 21 लोगों में कोविड 19 के डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वेरिएंट, डेल्टा स्वरूप या बी 1.617.2 में बदलाव से बना है। डेल्टा स्वरूप की सबसे पहले पहचान भारत में हुई थी और देश में दूसरी लहर के लिए इसी वेरिएंट को माना जाता है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 6,270 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। करीब चार महीने बाद ऐसा हुआ है जब एक दिन में इतने कम केस आए हैं। 23 फरवरी को राज्य में एक दिन में 6218 मामले आए थे।