दिल्ली के उद्योग नगर की एक फैक्ट्री में भीषण आग

दिल्ली (Delhi) के उद्योग नगर (Udyog Nagar) की एक फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग (fire department) की 24 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। फैक्ट्री जूता बनाने की है। दमकल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार आज सुबह 8 बजकर 22 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल मौके पर 24 गाड़ियों को भेज दिया गया। जिस इलाके में आग लगी है वहां चारों ओर धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है। हादसे में फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं लेकिन जूता फैक्ट्री में आग से काफी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गोदाम में 6 मजदूर भी फंसे हुए हैं, जिनका अभी पता नहीं चल सका है। वहीं दूसरी ओर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है और आगे लगाने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।