
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के सोपोर (Sopore Encounter) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कल देर रात मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसमें आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा के कमांडर समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। यह सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस का संयुक्त अभियान था।
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सोपोर में हुए मुठभेड़ में .मारा गया लश्कर का आतंकी मुदसिर पंडित तीन पुलिसवालों, दो नेताओं और दो नागरिकों की हत्या में शामिल था। लश्कर के कुल तीन आतंकी मुठभेड़ में ढेर हुए हैं। तलाश अभियान अभी जारी है।