दिल्ली में कल से 50% क्षमता से खुलेंगे बार

दिल्ली में कोरोना (corona) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। इसको देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने अब कल से सभी सार्वजनिक पार्क, उद्यान, गोल्फ क्लबों (public park,garden,golf clubs) को खोलने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही बाहरी योग गतिविधियों की अनुमति होगी। डीडीएमए की ओर से जारी आदेश के अनुसार, दिल्ली में सोमवार से दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बीयर बार भी खुल सकेंगे।

दिल्ली सरकार ने प्रतिबंधों में ढील 28 जून की सुबह 5 बजे तक बढ़ा दी गई है। ढील के तहत रेस्तरां और बार में बैठने की क्षमता का 50% क्रमशः सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक और दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक बैठने की अनुमति दी गई है।