देश में कोरोना के मामलों में भारी कमी

देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है। राहत की खबर ये है कि बीते दिन देश के 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 500 से भी कम नए कोरोना के नए मामले सामने आए है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 60,753 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 2,98,23,546 हो गई है। वहीं इस दाैरान अब तक 2,86,78,390 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 7,60,019 हो गए हैं। बीते 24 घंटों में 1,647 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,85,137 हो गई है। देश में रिकवरी दर बढ़कर 96.16 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 2.68 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.29 फीसदी रह गई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 38,92,07,637 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से  19,02,009 नमूनों की जांच कल ही की गई है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।