
तमिलनाडु राज्य विपणन निगम लिमिटेड (TASMAC) ने ₹164.87 करोड़ की शराब बेची है। राज्य में कल शराब की सभी दुकानें और बार खुल गए। टीएएसएमएसी की रिपोर्ट के अनुसार, मदुरै (madurai) क्षेत्र में सबसे ज्यादा ₹49.54 करोड़ की बिक्री हुई, जिसके बाद चेन्नई (Chennai) क्षेत्र में ₹42.96 करोड़ की बिक्री हुई। सलेम (Salem) में ₹38.72 करोड़ और त्रिची क्षेत्र में ₹33.65 करोड़ की शराब की बिक्री हुई। तमिलनाडु की 5,338 दुकानों में से सोमवार को 2,900 फिर से खुल गईं।
हालांकि कोयंबटूर क्षेत्र में कोई बिक्री नहीं हुई क्योंकि कोविड-19 मामलों की ज्यादा संख्या के बाद क्षेत्र में दुकानें बंद हैं। नीलगिरी, इरोड, सलेम, तिरुपुर, करूर, नमक्कल, तंजावुर, तिरुवावुर, नागपट्टिनम और मायलादुथुराई में दुकानें बंद हैं क्योंकि मामलों की संख्या ज्यादा है।