मुंबई में ड्रग्स के साथ जन्मदिन मना रही अभिनेत्री को पुलिस ने दाबोचा

मुंबई में एक बॉलीवुड अभिनेत्री (bollywood actress) को अपने जन्मदिन पर ड्रग्स के साथ पार्टी करना महंगा पड़ गया है। पार्टी जब अपने शबाब पर थी, तभी पुलिस को किसी ने खुफिया तौर पर सूचना दे दी। जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने देर रात होटल में छापा मारा और अभिनेत्री को उसके दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक अभिनेत्री की पहचान नाइरा नेहल शाह (Naira Nehal Shah) के रूप में हुई है।

यह सारा मामला मुंबई के सांताक्रुज (Santa Cruz) पुलिस थाना इलाके का है। जहां एक पाँच सितारा होटल (five star hotel) में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहल शाह अपना जन्मदिन मना रही थी। पुलिस ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात होटल में छापा मारकर इस मामले का खुलासा किया।