राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ में भीषण सड़क हादसा

राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ (Najafgarh of capital Delhi) इलाके में कल सुबह भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। जहाँ एक तेज रफ्तार टेम्पो ने 5 लोगों को कुचल दिया। जिनमे से 4 की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में से तीन एक ही परिवार के (पति-पत्नी और उनका बेटा) थे। जिस परिवार के तीन लोगो की मौत हुई है उनका एक बेटा गंभीर घायल है। टेम्पो चालक को मौके से ही गिरफ्तार कर पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टेम्पो ड्राइवर राजेश बेहद ही तेज और लापरवाही के साथ टेम्पो चला रहा था। सुबह करीब 5 बजे ये सभी लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। तभी टेम्पो ने इनको कुचल दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।