दिल्ली में कोरोना के रफ्तार में कमी

देश में कोरोना वायरस (corona virus) की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी पड़ती जा रही है। देश में संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे है। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है। दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के कारण 44 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण के 305 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या 14,30,433 हो गई है। हीं इस दाैरान अब तक 14,01,473 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। दिल्ली में सक्रिय मामले 4,212 हो गए हैं। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24,748 हो गई है।