
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक बड़ी घटना सामने आई है। महासमुंद (Mahasamund) के रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर मां और 5 बेटियों की मौत (woman and her 5 daughter died) हो गई। यह हादसा महासमुंद के बेमचा इलाके के शंकर नगर रेलवे फाटक के पास हुआ है। कहा जा रही कि देर पारिवारिक विवाद के चलते महिला अपनी पांच बेटियों के साथ घर से निकल गई थी। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है।
यही नहीं, महासमुंद में ट्रेन से कटकर मां और 5 बेटियों की मौत का वीडियो भी सामने आ गया है। इस वीडियो में सभी के शव रेलवे ट्रैक पर भी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि महिला और उसकी पांच बेटियों के शव अलग-अलग बिखरे पड़े हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।