देश में कोरोना के लगातार दूसरे दिन आए 1 लाख से कम नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा देखने को मिल रही है।। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1 लाख से कम नए मामले सामने आए है, इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 2,90,89,069 हो गई है। वहीं इस दाैरान अब तक 2,75,04,126 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामले 12,31,415 हो गए हैं। बीते 24 घंटों में 2,219 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,53,528 हो गई है।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8719 , उत्तराखंड में 6797, झारखंड में 5073, जम्मू-कश्मीर में 4101, असम में 3738, हिमाचल प्रदेश में 3328, ओडिशा में 3080, गोवा में 2859, पुड्डुचेरी में 1644, मणिपुर में 908, चंडीगढ़ में 779, मेघालय में 678, त्रिपुरा में 577, नागालैंड में 432, सिक्किम में 275, लद्दाख में 195, अरुणाचल प्रदेश में 126, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 125, मिजोरम में 57, लक्षद्वीप में 42 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।