
अगले साल दिल्ली में एमसीडी (MCD) चुनाव होने वाले है। इस चुनाव से पहले भाजपा ने (BJP) एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए आज पार्टी शासित तीनों नगर निगमों के तीनों महापौरों को उनके पद से हटा दिया। उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों में 18 जून को होने वाले मेयर चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है।
उत्तर, दक्षिण और पूर्वी दिल्ली के लिए राजा इकबाल सिंह, मुकेश सूर्यन और श्याम सुंदर अग्रवाल को नामित किया गया है। जोगीराम जैन को उत्तर, बी.के. ओबेरॉय को दक्षिण और पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष पद के लिए वीर सिंह पंवार को नामित किया गया है। दिल्ली में एमसीडी चुनाव (निकाय चुनाव) अगले साल अप्रैल में होंगे।