पुणे की सेनेटाइजर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 15 की मौत

पुणे जिले (Pune District) में स्थित सेनेटाइजर (sanitizer) बनाने वाली एक फैक्ट्री में कल दोपहर भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर 15 लोग मारे गए। मरने वालों में अधिकांश महिलाएं हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। यह सारी घटना कल दोपहर 3.30 बजे पिरानगट गांव के पास स्थित एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित एक निजी फैक्ट्री में घटी। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री में काम करने वालों को बचने का मौका तक नहीं मिला।

जो लोग मारे गए हैं, उनमें से अधिकांश ने दम घुटने से दम तोड़ा है। पुणे ग्रामीण पुलिस कंट्रोल के एक अधिकारी ने कहा कि फैक्ट्री में अभी भी 10 लोग फंसे हुए बताए जा रहे हैं क्योंकि इतने ही लोग लापता हैं। इससे पहले, तहसीलदार अभय चौहान ने कहा कि अब तक 11 लोगों की जान गई है और राहत तथा बचाव कार्य पूरी तेजी से जारी है। एमआईडीसी, मुलशी से फायर ब्रिगेड की टीमें तथा आपदा बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।