
ट्विटर (Twitter) ने भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) के निजी ट्विटर हैंडल को फिर से वेरिफाई (verify) कर दिया है। ट्विटर से ब्लू टिक हटने के बाद से ही सोशल मीडिया (social media) पर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया ट्रेंड करने लगा, हालांकि इस दौरान लोगों ने ट्विटर द्वारा उठाये गए इस कदम पर अपना विरोध दर्ज किया।
इससे पहले उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से बताया गया था कि नायडू के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है। उपराष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक हैंडल पर अभी भी यह टिक लगा हुआ है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, वेंकैया नायडू के ट्विटर एकाउंट से वेरिफिकेशन हटाए जाने से आईटी मंत्रालय नाराज़ है।