उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक गांव में जहरीली शराब (alcohol) पीने से छह और लोगों की मौत हो गई। जबकि 24 अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार की रात जवान क्षेत्र के रोहेरा गांव के पास एक नहर में मिली देशी शराब पीने से ईंट भट्ठा के मजदूर बीमार हो गओ।

ईंट भट्ठा मजदूरों को एक नहर में शराब के कुछ डिब्बे मिले। उन्होंने जश्न मनाना शुरू कर दिया लेकिन देशी शराब पीने के कुछ ही देर बाद बीमार पड़ गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कलानिधि नैथानी ने संवाददाताओं से कहा, ऐसा लगता है कि नकली शराब के कारोबार में शामिल कुछ लोगों ने छापेमारी के डर से अपना पूरा स्टॉक नहर में फेंक दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।