महाराष्ट्र के बदलापुर में इंडस्ट्रियल गैस का रिसाव

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बदलापुर (Badlapur) एमआईडीसी के शिरगांव आपटेवाडी के 3 किमी से ज्यादा के इलाके में इंडस्ट्रियल गैस के रिसाव हो गया। इसकी वजह से स्थानीय लोगो की तबीयत बिगड़ गई। कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत, उल्टी, मितली,आंख में जलन की शिकायत हुई। जानकारी के मुताबिक इस कम्पनी में रात 11 के करीब इंडस्ट्रियल गैस के रिसाव हुई थी, जो देखते ही देखते 3 किमी के इलाके में फैल गई।

गैस का रिसाव होने की खबर के बाद शुरू में लोगों में भगदड़ मच गई। लोग गैस रिसाव के प्रभाव से बचने के लिए सुरक्षित स्थानों पर भागते दिखे। दूसरी तरफ प्रशासन, फायर ब्रिगेड और पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने अनाउंसमेन्ट कर लोगो को भरोसा दिलाया कि गैस जहरीली नही तब लोग शांत हुए।