ईरानी नौसेना के सबसे बड़े युद्धपोत में लगी आग

ईरान (Iran) की नौसेना के सबसे बड़े युद्धपोत (big warship) में ओमान की खाड़ी में आग लग गई। जिसके बाद यह डूब गया। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। जानकारी के मुताबिक यह आग बुधवार सुबह लगभग 2 बजकर 25 मिनट पर लगी और दमकलकर्मियों ने इसे बुझाने की कोशिश की। इस जहाज पर 400 सैनिक भाग गए जिनमें से लगभग 20 घायल हो गए। इस जहाज का नाम खर्ग द्वीप के नाम पर रखा गया है जो ईरान का मुख्य तेल टर्मिनल है।

यह जहाज ओमान की खाड़ी में तेहरान से करीब 1,270 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में जास्क बंदरगाह के पास डूब गया।ईरान में सोशल मीडिया पर चल रही तस्वीरों में जीवनरक्षक जैकेट पहने नौसैनिकों को जहाज से निकलते हुए देखा जा सकता है और उनके पीछे आग नजर आ रही है।