
कोरोना से ठीक होने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री (Minister of Education) रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल (AIIMS HOSPITAL) में भर्ती कराया गया है। वह कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक होने के बाद से कुछ स्वास्थ्य दिक्कतों का सामना कर रहे थे। इसकी जानकारी एम्स के अधिकारियों ने दी है।
गौरतलब है कि, रमेश पोखरियाल निशंक 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 61 वर्षीय मंत्री कई दिनों तक चले इलाज के बाद वह ठीक हुए थे, लेकिन एक बार फिर से उन्हें पोस्ट कोविड जटिलताओं से जूझना पड़ा है।