अलीगढ़ शराब मामलें में अब तक 17 लोगों की मौत

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) में जहरीली शराब कांड (spurious liquor scandal) में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है। जबकि अन्य कई लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सरकार ने लापरवाही के आरोप में जिला आबकारी अधिकारी समेत पांच कर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित होने वालों में जिला आबकारी अधिकारी  धीरज शर्मा के अलावा आबकारी निरीक्षक राजेश यादव, प्रधान सिपाही अशोक कुमार, निरीक्षक चंद्र प्रकाश यादव और सिपाही रामराज राणा शामिल हैं। इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज  किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, अभी भी मुख्य दो आरोपी फरार है। फरार आरोपियों पर पुलिस ने 50-50  हजार रु. का इनाम घोषित किया है। दोनों फरार आरोपी ठेका संचालक और सेल्समैन है। कांड में आरोपी अनिल चौधरी को पुराना शराब तस्कर बताया जा रहा है, जिसे राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।