
देश में इस महीने दूसरी बार कोरोना (Corona) के दो लाख से कम मामले मामने आए है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक एक दिन में 1,86,364 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,75,55,457 हो गई। इसके साथ ही 3,660 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,18,895 हो गई। देश में 23,43,152 सक्रिय मामले हैं और 2,48,93,410 अब तक कोविड से ठीक हो चुके हैं। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 90.34 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 33,90,39,861 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 20,70,508 नमूनों की जांच कल ही की गई है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।