
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव जिले (Unnao district) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा फतेहपुर-84 क्षेत्र में हिआ है। जहाँ पांच लोगों की मौत और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी (Anand Kulkarni) ने बताया कि फतेहपुर चैरासी थाना क्षेत्र के कालीमिट्टी दबौली मार्ग पर कस्बे में तेज रफ्तार अनियंत्रित जीप ने दो मोटरसाइकिल और एक साइकिल में टक्कर मार दी और फिर एक पेड़ से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता का ऐलान किया है।