
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अलीगढ़ (Aligarh) में जहरीली शराब (Poisonous liquor) पीने से 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोगों की हालत नाजुक है। उन्हें मेडिकल कॉलेज (Medical college) में भर्ती कराया गया है। यह सारा मामला लोधा क्षेत्र के करसुआ गांव का है। पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद गांव के दो देसी शराब के ठेके को सील करा दिया गया है।
एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है। अभी उनके परिजनों ने बताया है कि गांव ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी। मरने वालों में दो करसुआ में स्थित एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं। वहीं तीन मृतक गांव के ही रहने वाले हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।