
देश में कोरोना (Corona) के दो लाख से कम मामले आने के एक दिन बाद ही आज एक बार फिर नए 2,08,921 मामले सामने आए, जबकि बीते 24 घंटों में कोरोना से 4,157 लोगों की मौत हो गई। आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों में भारत में 60,000 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या अब 2,71,57,795 है, जिसमें 24,95,591 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,11,388 मौतें हुई हैं। उसके साथ ही 2,43,50,816 अब तक कोविड से ठीक हो चुके हैं।
सोमवार को भारत ने कोरोनोवायरस संक्रमण (Coronovirus infection) के कारण हुई मौतों का तीन लाख का आकड़ा पार कर लिया, इससे अमेरिका और ब्राजील के बाद तीन लाख मौतों को पार करने वाला भारत दुनिया का तीसरा देश बन गया है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक कुल 33,48,11,496 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 22,17,320 नमूनों की जांच कल ही की गई है। इसके साथ ही देश में अब तक 20,06,62,456 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।