![news15 copy](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/04/news15-copy-8-696x497.jpg)
भारत में कोरोना वायरस (Corona virus) के का कहर जारी है। खबर आ रही है कि उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के 44 कर्मचारी कोरोना संक्रमित (44 employees corona infected) पाए गए हैं। इसके बाद फैसला किया गया है कि उच्चतम न्यायालय के सभी जज आज से अपने-अपने घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेंगे।
उच्चतम न्यायालय के करीब 50 प्रतिशत कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने को लेकर मीडिया में आई कुछ खबरों पर अदालत के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में 44 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। इस अदालत में करीब 3,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। जहां कुछ न्यायाधीश अदालती कार्यवाही के लिए शीर्ष अदालत के परिसर में आ रहे थे वहीं कुछ अन्य न्यायाधीश अब भी अपने-अपने घरों से अदालतें लगा रहे थे। इनमें से एक में कहा गया है कि जो पीठें सुनवाई के लिए साढ़े 10 बजे और 11 बजे बैठती हैं वे सोमवार को अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से बैठेंगी।