राजस्थान में पेट्रोल पंपों की हड़ताल

आज राजस्थान (Rajasthan) में लगभग 7,000 पेट्रोल पंपों (Petrol pumps) पर हड़ताल है। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है और अनेक जगह लोग पेट्रोल, डीजल के लिए घूमते दिखे। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (Petroleum Dealers Association) ने राजस्थान सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट वृद्धि के विरोध में आज एक दिन की हड़ताल रखी है। इस हड़ताल के कारण राज्य में निजी स्वामित्व वाले लगभग 7,000 पेट्रोल पंप सुबह छह बजे से बंद है।

हालांकि कंपनी स्वामित्व व कंपनी द्वारा परिचालित (COCO) कुछ पंप खुले हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने कहा कि शनिवार को राज्य में पेट्रोल व डीजल की बिक्री नहीं हो रही है।