
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चौथे चरण के मतदान (Fourth phase voting) जारी है। इस दौरान बंगाल में भड़की हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि उत्तर बंगाल के कूचबिहार के सीतलकुची में सीआईएसएफ (CISF) के जवानों ने खुली गोलीबारी की थी। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की राइफल छीनने की कोशिश की थी जिसके बाद जवानों को गोलीबारी करनी पड़ी।
चुनाव आयोग ने कूचबिहार के सीतलकुची के पोलिंग स्टेशन 125 पर मतदान स्थगित करने के आदेश दिए हैं। स्पेशल ऑब्जर्बर की एक आंतरिक रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने फैसला लिया है। पर्यवेक्षक और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से आज शाम 5 बजे तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।