जम्मू-कश्मीर के शोपियां-पुलवामा में मुठभेड़, 7 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां और पुलवामा जिलों (Shopian and Pulwama districts) में सुरक्षा बलों ने 2 मुठभेड़ों में आतंकवादी संगठन अंसार गजवातुल हिंद के प्रमुख इम्तियाज अहमद शाह समेत 7 आतंकवादियों को मार गिराया (7 terrorists shot down) है। यह जानकारी कल पुलिस के एक अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा कि, शोपियां में हुई मुठभेड़ में 5 जबकि पुलवामा जिले के त्राल इलाके (Tral area) के नौबाग में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए।

पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, छिपे हुए आतंकवादी के भाई और स्थानीय इमाम साहब को आतंकवादी को बाहर लाने और आत्मसमर्पण करने के लिए मस्जिद के भीतर भेजा गया है। मस्जिद को नुकसान से बचाने के लिए प्रयास जारी हैं। इससे पहले के ट्वीट में पुलिस ने कहा था कि आतंकवादी संगठन अंसार गजवातुल हिंद के प्रमुख को भी घेर लिया गया है। इसमें कहा गया, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एजीयूएच (JEM) का प्रमुख घिर गया है। इस मुठभेड में 4 सुरक्षाबल घायल भी हुए हैं।