राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे है। खबर आ रही है कि दिल्ला के सर गंगाराम अस्पताल (sgrh delhi corona) के 37 डॉक्टर संक्रमित (37 doctors infected) हो गए हैं और उनमें से पांच को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है और पहली बार 7,000 से ज्यादा मामले आए हैं।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि कोरोना महामारी की हालिया लहर में 37 डॉक्टरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। निजी अस्पताल सर गंगा राम हॉस्पिटल के एक सूत्र ने बताया कि अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों का इलाज करते हुए 37 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। इन डॉक्टरों में से अधिकतर में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं।