नक्सलियों ने लापता जवान की तस्वीर की साझा

छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur of Chhattisgarh) में हुए हमले के बाद लापता जवान को नक्सलियों (Naxalites) के अपने कब्जे में बताया है। आज दोपहर नक्सलियों ने लापता जवान की सोशल मीडिया (social media) पर तस्वीर जारी की है। जवान को वापस लाने के लिए सुरक्षाबल उचित कार्रवाई कर रहा है। इसकी जानकारी सीआरपीएफ (CRPF) ने दी है। कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने जवान को रिहा करने के लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं। नक्सलियों की पहली शर्त यह है कि सरकार एक मध्यस्थ नियुक्त करे। उनका कहना है कि जब तक मध्यस्थों के नाम का ऐलान नहीं होगा, तब तक जवान को रिहा नहीं किया जाएगा।

लापता जवान की फोटो जारी होने से पहले, बीजापुर के एक पत्रकार ने दावा किया कि उसके पास नक्सलियों ने दो बार फोन किया। नक्सलियों का कहना है कि जवान घायल है। उसे दो दिन में रिहा कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि बीजापुर में मुठभेड़ के बाद लापता कोबरा कमांडो की तलाश जारी है। पुलिस इस मामले में स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। वहीं, सभी चैनल के माध्यम से जवान का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है। इस बीच नक्सलियों ने पत्र जारी करके सरकार से बातचीत के लिए रजामंदी जाहिर की है।