सचिन तेंदुलकर अस्पताल में हुए भर्ती

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अस्पताल में भर्ती कराया (Is hospitalized) गया है। इसकी जानकारी खुद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके दी है। सचिन को डॉक्टरों की सलाह के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में उम्मीद जताई है कि वो कुछ दिन में घर लौट आएंगे। साथ ही लोगों से कोरोना महामारी से बचकर रहने की हिदायत भी दी है।

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड श्रृंखला में हिस्‍सा लिया था, जहां उनकी कप्‍तानी में इंडिया लेजेंड्स ने खिताबी जीत हासिल की थी। अंतिम में टीम ने श्रीलंका लेजेंड्स को मात दी थी। इसी प्रतियोगिता के कुछ दिन बाद ही सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद इंडिया लेजेंड्स की टीम में शामिल तीन और भारतीय क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें यूसुफ पठान, इरफान पठान और एस. बद्रीनाथ (Yusuf Pathan, Irfan Pathan and S.K. Badrinath) शामिल हैं।