राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एम्स में किया रेफर

देश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हे दिल्ली के आर्मी अस्पताल (Army Hospital of Delhi) से एम्स (AIIMS) के लिए रेफर (Referred) कर दिया गया है। आर्मी अस्पताल की ओर से आज यह जानकारी दी गई है। आर्मी अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति की हालत स्थिर है लेकिन उनकी कुछ और जांच होनी हैं। ऐसे में उनको एम्स रेफर किया गया है।

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी। प्रधानमंत्री इस समय बांग्लादेश के दौरे पर हैं। ऐसे में नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के बेटे से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। बता दें कि कल अचानक ही राष्ट्रपति की तबीयत खराब हुई थी। गुरुवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले से मुलाकात की थी और उनकी सेहत एकदम ठीक थी। उन्हें कल दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया।