![PETROLE PUMP](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/01/PETROLE-PUMP-696x464.jpg)
अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में भारी कमी आने से आज घरेलू स्तर पर लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) में कटौती की है। दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे प्रति लीटर और डीजल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। तेल विपणन करने वाली कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्परेशनके अनुसार आज राजधानी दिल्ली के बाजार में पेट्रोल ₹90.78 और डीजल ₹81.10 प्रति लीटर पर आ गया।
इससे पहले लगातार 24वें दिन तक इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले महीने लगातार 16 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी, जिससे लगभग हर शहर में दोनों ईधनों के दाम सार्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुँच गए थे।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है:
शहर का नाम पेट्रोल रु./लीटर डीजल रु./लीटर
दिल्ली 90.78 81.10
मुंबई 97.19 88.20
चेन्नै 92.77 86.10
कोलकाता 90.98 83.98