
अंतर्राष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल में आई नरमी के बाद देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) के दाम में 24 दिनों की स्थिरता के बाद तेल विपणन कंपनियों (Oil marketing companies) ने आज कटौती की है। देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 16 से 18 पैसे की कमी आई है। जिस वजह से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश ₹90.99, ₹91.18, ₹97.40 और ₹92.95 प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में घटकर क्रमश ₹81.30, ₹84.18, ₹88.42 और ₹86.29 प्रति लीटर हो गई हैं।