
मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior of Madhya Pradesh) में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है (Painful road accident)। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 12 महिलाएं और एक ऑटो चालक शामिल है। यह मामला ग्वालियर के पुरानी छावनी (Old Cantonment) थाना क्षेत्र में हुआ है, जहाँ एक ऑटो और बस आपस में भिड़ गए। बस की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए हैं। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं और यह भी बताया गया है कि दो बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गए। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने मृतकों की लाशों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बस ग्वालियर से मुरैना की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि महिलाएं 2 ऑटो में थीं, किन्तु एक ऑटो खराब होने पर सभी महिलाएं दूसरे ऑटो में सवार हो गईं थी, इसलिए मृतकों का आंकड़ा इतना अधिक हो गया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने से बहुत दुख पहुंचा है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.’