राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सिलेंडर ब्लास्ट, 3 मरे

राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) में बड़ा हादसा हुआ है। जहाँ सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder blast) की वजह से एक मकान की छत ढह गई। जिसमें दबने से 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हुए हैं (Four people are injured)। पुलिस ने बताया कि सिलेंडर के ब्लास्ट की वजह से छत ढह गई। कहा जा रहा है कि घटना के दौरान घर में 7 सदस्य थे। जिसमें गंभीर रूप से घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। इस बीच पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। आखिरी सिलेंडर में ब्लास्ट कैसे हुआ, अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।