राजधानी दिल्ली में बेटे के थप्पड़ मारने के बाद बुजुर्ग महिला की मौत

देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जहाँ द्वारका इलाके (Dwarka area) में पार्किंग (Parking) को लेकर हुए झगड़े में बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां के मुंह पर जोरदार थप्पड़ मारा। इस थप्पड़ की वजह से मां जमीन पर गिरी और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद बेटे ने छुपाकर मां का अंतिम संस्कार भी कर दिया। लेकिन घटना के दूसरे दिन मंगलवार को इससे जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया। आनन-फानन शव को ठिकाने लगाने से मेडिकल रिपोर्ट भी नहीं बन सकी है। फिर भी, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।