
उद्योगपति मुंकेश अंबानी (Industrialist Munkesh Ambani) के घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर जिलेटिन से भरी स्कॉर्पियो मिलने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एनआईए (NIA) ने अब कल शाम काले रंग की मर्सिडीज कार बरामद की है। इस कार में स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट और पांच लाख रु. से ज्यादा की रकम बरामद की गई है। इसके अलावा इसमें नोट गिनने की मशीन भी मिली है। कहा जा रहा है कि इस कार को सचिन वाजे चलाते थे। अब इस कार के मालिक का पता लगाया जा रहा है।
इस मामले में 13 मार्च को गिरफ्तार किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को शहर पुलिस की अपराध शाखा के सीआईयू से संबद्ध कर दिया गया था। शाखा का दफ्तर दक्षिण मुंबई में पुलिस आयुक्त कार्यालय के परिसर में स्थित है।