बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का फंदे से लटका मिला शव

बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा (BJP MP Ram Swaroop Sharma) की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक  संदिग्ध हालात (Suspicious circumstances) उनकी मौत में हुई है तथा उनका शव दिल्ली आवास पर फंदे से लटका मिला है। हिमाचल के मंडी से रामस्वरूप शर्मा बीजेपी सांसद थें।

बताया यह भी जा रहा है उन्‍होंने आत्‍महत्‍या की है। लेकिन यह अभी पुष्‍ट नहीं है। वहीं रामस्वरूप शर्मा की मौत के बाद आज होने वाली बीजेपी संसदीय दल की बैठक को रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें कि रामस्‍वरूप शर्मा इस बार मंडी संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार सांसद बने थे। सामान्‍य परिवार से संबंध रखने वाले रामस्‍वरूप शर्मा मूलत मंडी जिला के जोगेंद्रनगर के रहने वाले थे। पुलिस जाँच में जुट गई है।