भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने की शादी

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शादी के बंधन में बंध गए है। उन्होंने गोवा में टीवी ऐंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी की है। उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। कोरोना महामारी के मद्देनजर बुमराह की शादी में  20 से अधिक मेहमान शमिल नहीं हुए। खबर के मुताबिक, बुमराह की प्री-वेडिंग रस्में रविवार को गोवा में पूरी हुईं और शादी आद हुई है। बता दें कि सुर्खियों से दूर रहने के लिए मेहमानों को फोन नहीं ले जाने के लिए कहा गया था।

बता दें कि बुमराह ने निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से हटने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से इजाजत मांगी जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था। शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए बुमराह ने लिखा कि प्यार से प्रेरित होकर, हमने एक साथ एक नई यात्रा शुरू की है। आज हमारे जीवन में सबसे खुशी के दिनों में से एक है और हम अपनी शादी की खबरें और अपनी खुशी आपके साथ साझा करने में सक्षम होने के लिए धन्य महसूस करते हैं।