राजस्थान के जोधपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 मरे

राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur of Rajasthan) में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है (Severe road accident)। जोधपुर के बाप थाना एरिया (Bap Police Area) में एक मिनी बस और ट्रोले की भिंडत हो गई। इस हादसे में 2 महिलाओं सहित 5 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस मिनी बस में दिल्ली से आए यात्री सवार थे। सभी यात्री जैसलमेर से घूमकर वापस लौट रहे थे। तभी सुबह गाडना गांव के पास उनकी मिनी एक ट्रोले से जा भिड़ी। सभी घायलों का बाप अस्पताल में इलाज चल रहा है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने इस भीषण सड़क हादसे पर ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया है कि, जोधपुर के बाप क्षेत्र में गाड़ना गांव के हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।