
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर एक बार फिर तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। इस बीच खबर है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा (Raghav Chadha) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी राघव ने आज सुबह ट्वीट कर दी है।
राघव चड्ढा ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मेरी कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। हालांकि, अभी तक कोई गंभीर लक्षण सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर मैं अगले कुछ दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहूंगा।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों में मेरे साथ सीधे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि अगर आप किसी को भी लक्षण दिखाई देते हैं, तो कृपया टेस्ट करा लें। साथ ही सभी आवश्यक सावधानी बरतें। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखें, वायरस के आगे के प्रसार को रोकें।’