
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है (Resign from the post of chief minister)। उन्होंने आज राजभवन (Raj Bhavan) पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) को अपना इस्तीफा सौंफा है। बीते कुछ दिनों से यह चर्चा थी कि बीजेपी आलाकमान ने उत्तराखंड में नेतृत्व बदलने का फैसला किया है। इसी सिलसिले में रावत को दिल्ली तलब किया गया था। आखिरकार दिल्ली से वापस अपने के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने त्रिवेंद्र रावत को मुख्यमंत्री के पद से हटाने का फैसला किया। अब राज्य के नए मुख्यमंत्री के लिए जल्द ही विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी और इसी बैठक में नए नेता का चुनाव भी किया जाएगा।