अंबानी के घर के पास मिली कार के मालिक का शव मिला

बीते दिनों उद्योगपति मुकेश अंबानी (Industrialist Mukesh Ambani) के मुंबई स्थिति आवास एंटीलिया पर जिलेटिन से भरी एक स्कॉर्पियो बरामद (Scorpio recovered) हुई थी। वहीं, अब कलवा इलाके से उस स्कॉर्पियो के कथित मालिक का शव मिला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनसुख हिरेन नामक व्यक्ति ने कलवा खाड़ी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने विधानसभा में कहा कि कार का मालिक सैम मुटेन था, जिसने मनसुख हिरेन को इंटीरियर सही करने के लिए कार दी थी। जब सैम ने इंटीरियर सही कराने का पैसा नहीं दिया तो हिरेन ने कार अपने पास रख ली। देशमुख ने बताया कि मामले में एटीएस से जांच कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।